कोरबा -: कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यक्रमों के तहत जारी कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में ज्योत्सना महंत वर्चुअल रूप से शामिल हुई। कलेक्टर संजीव झा भी बैठक में वर्चुअल रुप से जुड़े। बैठक में सांसद ज्योत्सना महंत ने सभी विभागीय अधिकारियों को जिलेवासियों के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों को लक्ष्य अनुरूप व समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ सके। बैठक में सांसद महंत ने जिले के दूरस्थ वनांचल गावों तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार व निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने, जून 2023 तक जिले में सभी जर्जर आंगनबाड़ी व स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य पूरा करने, पेंशन संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। सांसद ने जिले में ई-श्रम कार्ड बनाने को लेकर जानकारी ली, इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जारी कार्यों को जल्द पूरा करने निर्देश दिए। इसी तरह जल जीवन मिशन के कार्यों को भी लक्ष्य के अनुसार समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सांसद महंत ने जनप्रतिनिधियों की ओर से मांग किए गए जनहित के कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए।
सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अंतर्गत जिले में ओल्ड एज होम स्थापना को लेकर जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए स्थानीय स्तर पर इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन के अनुरूप एहतियात बरतने और आवश्यक कदम उठाकर सतर्कता बरतने को निर्देश दिए। बैठक में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर, छत्रपाल सिंह कंवर, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।