बिलासपुर :- कुदुदंड वार्ड 16 की पूर्व पार्षद निधि जैन की मौत के बाद से ही यह वार्ड बिना पार्षद के चल रहा था। जिसके बाद उप चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई गई, गुरुवार सुबह 9 बजे बर्जेस स्कूल में मतगणना प्रारंभ हो चुकी है, दूसरे चरण की मतगणना में कांग्रेस को 799 मत मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 712 वोट मिले हैं। पहले चरण में निर्दलीय प्रत्याशी को 466 मत मिले। कांग्रेस 87 वोट स आगे।
गौरतलब है कि इस बार उपचुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान पर है भाजपा से श्रद्धा जैन कांग्रेस से अनीता कश्यप और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शैल यादव चुनावी मैदान में खड़ी है।
कांग्रेस दुआरे राउंड के बाद 87 वक्त से आगे।