बांकी मोंगरा -: इस समय गर्मी बढ़ रही हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हैंडपंप खराब होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं मजबूरी में लोगों को पेयजल के लिए दूरदराज जाने को मजबूर हैं।
कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरदा डोंगरपाठ मोहल्ले में लगे हैंडपंप विगत छः माह से खराब पड़ा हुआ हैं। गौरतलब हैं कि अन्दर ग्राउंड कोल माइंस होने के कारण जल स्तर नीचे जा चुका हैं, जिससे क्षेत्र के कुआं, तालाबों का पानी गर्मी से पहले सुख चुका हैं। ग्रामीणों को पेयजल व निस्तारी के भटकना पड़ रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई मर्तबा खराब हैंडपंप की सूचना सम्बंधित विभाग को दिया जा चुका हैं, उसके बावजूद विभाग कोई पहल नही कर रहे हैं।
इसी तरह ग्राम भेजीनारा, ढपढप में लगे हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है़। यह सभी हैंडपंप सार्वजनिक स्थानों में लगे हैं, इससे आसपास के मोहल्ले वासियों हैंडपंप में आश्रित हैं लेकिन खराब होने के कारण पेयजल के भटक रहे हैं, ग्रामीण मजबूरन पेयजल के लिए दूरदराज जाने को मजबूर हैं।
अरदा में हैंडपंप खराब बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
Date:
