कोरबा/शुभ संकेत: माननीय मंत्री महोदय लखनलाल देवांगन ने मंच से संबोधित करते हुए वार्ड के विकास पर जोर दिया। बताया कि आगामी 10 वषों में कांग्रेस कार्यकाल में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड कि स्थिति दयनीय है। काम के नाम पर बस फिजूल बातें किया और कोई भी वार्ड का समुचित विकास नहीं कर पाया।

नगर पालिक निगम कोरबा के प्रत्येक वार्ड शहरी क्षेत्रों में आते हैं, पर यहां किसी भी प्रकार का शहर क्षेत्र जैसे नहीं हैं। नगर निगम कोरबा के विकास के लिए अपने कार्यकाल को बताते हुए कहां कि किसी भी प्रकार के समस्या का निराकरण में कभी कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। समस्या का समाधान पिछले अपने महापौर कार्यकाल में सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य समुचित रूप से काराया गया है।

वार्ड की जनता से आग्रह है कि कमल छाप के 2 नं. बटन दबाकर पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विनीता कंवर को विजयी बनावें। जिससे नगर निगम कोरबा में विकास की राह तेजी से बन सके।
