कोरबा/कटघोरा/शुभ संकेत: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने व्यावसायिक विषय रिटेल के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु टाटा क्रोमा स्टोर का शैक्षणिक दौरा किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने संस्था के प्रमुख स्टोर मैनेजर श्री अशोक कुमार एवं श्री कृष्णा सर के मार्गदर्शन में रिटेल प्रबंधन, ग्राहक व्यवहार, उत्पाद प्रदर्शन, स्टॉक नियंत्रण तथा बिलिंग प्रक्रिया जैसी विषयगत जानकारियाँ प्राप्त की।

इस दौरान छात्राओं ने स्टोर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और रिटेल क्षेत्र में अपनाई जाने वाली आधुनिक तकनीकों को नजदीक से समझा। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ रिटेल प्रशिक्षक श्री विकास अग्रवाल एवं विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निर्मला यादव भी उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश हाकरे ने छात्राओं की सक्रियता और सीखने की उत्सुकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्राओं के व्यावसायिक ज्ञान और आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं।

इस सफल आयोजन में अपग्रेड एजुकेशन प्रा. लि. तथा व्यावसायिक शिक्षा समन्वयक श्री इद्रिश अंसारी का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में यह भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भ्रमण के पश्चात छात्राओं ने कहा कि इस अनुभव से उन्हें रिटेल क्षेत्र के व्यावहारिक पहलुओं को गहराई से समझने का अवसर मिला, जो उनके भविष्य में करियर के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा।


