नकली सोने का बिस्कुट देकर 30 हजार की ठगी, मां महिषासुर मर्दिनी चैतुरगढ मंदिर का पुजारी सहित तीन लोग शामिल, दो माह पूर्व पुलिस से की गई शिकायत पर अबतक कार्रवाई नही…..

Date:

Share post:


शुभ संकेत/कोरबा/बांकीमोंगरा:-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट) जिले में नकली सोने का बिस्कुट गिरवी बतौर देकर 30 हजार रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में जालसाजी की लिखित शिकायत दो माह पूर्व दी है। जिस पर पुलिस ने आज पर्यन्त कोई कार्रवाई नही की है।

बांकीमोंगरा थानांतर्गत घुड़देवा निवासी कमलेश दास मानिकपुरी पिता स्व. बंधन दास ने थाने में जालसाजी किये जाने की लिखित शिकायत गत 7 जून 2025 को दी है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जेमरा (खरौंजीपारा) निवासी धनसिंह गोड़ व कुलंजन सिंह गोड़ से मेरा जान पहचान है, जो दिनांक 13 मार्च 2025 को मेरे घर घुड़देवा आए और एक पीले कलर का धातु जिसे सोने का बिस्कुट बताकर गिरवी रखने के एवज में 30 हजार रुपए नगद लिए और उक्त रकम को एक माह बाद लौटाकर गिरवी रखे सोने का सामान वापस ले जाने की बात कहकर चले गए। जिसे तय समय मे लेने वापस नही आए। जब गिरवी रखे गए धातु जिसे धनसिंह व कुलंजन द्वारा सोना बताकर रकम ले गए, के बारे में पता करने पर नकली सोना होना बताया गया। इस प्रकार मेरे साथ ठगी किया गया है। पीड़ित ने ठगी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है। जिस मामले में पुलिस ने लगभग दो माह बाद भी ना तो किसी प्रकार की जांच की है और ना ही प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित कमलेश ने बताया कि इस जालसाजी में चैतुरगढ स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर का पुजारी ग्राम पोड़ी निवासी पुजेरी लाल पांडेय भी शामिल है, जिसने पीले धातु को अपने पूर्वजों के समय का बताकर झांसे में लिया और गिरवी रखने के नाम पर मिलकर 30 हजार रुपए ठग लिए।

Related articles

राखी पर ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

      *अक्का लॉजिस्टिक कर रही मजदूरों का शोषण प्लांट प्रबंधन मौन क्यों?????* उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी...

*युवक की उपचार दौरान मजदूरी करने गए युवक को मकान से गिरने से सिर में चोट लगने पर उपचार बाद ट्रेन से अनूपपुर आकर...

अनूपपुर/9  में मजदूरी करने गए युवक को मकान में गिरने से सिर में चोट लगने पर उपचार...

चिल्हारी गांव में मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में पलटी बस,छ: महिलाएं घायल

  अनूपपुर/9 अगस्त/ थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में शनिवार के सुबह एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में...

प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आईटीआई कोरबा में 11 अगस्त को

    कोरबा अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन 11 अगस्त सोमवार...
error: Content is protected !!