सक्ती ब्लाक मालखरौदा के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत सोनादुला के सर्वांगीण विकास हेतु

Date:

Share post:

सक्ती ब्लाक मालखरौदा के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत सोनादुला के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षित योग्य मिलनसार मृदु भाषी,आदर सम्मान करने वाले योग्य प्रत्याशी सरपंच उम्मीदवार श्रीमती रजनी सिंह को कांच का गिलास छाप पर मुंह लगाकर प्रचंड मतों से विजयी बनावे ग्राम पंचायत सोनादुला के ग्राम वासियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है स्थानीय नागरिकों में उनके प्रति उत्साह और विश्वास देखने को मिल रहा है सरपंच प्रत्याशी श्रीमती रजनी सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा मैं मीडिया पत्रकारों को नमन करती हूं सम्मान करती हूं और मेरे ग्राम की सभी माता-पिता भाई-बहन बुजुर्ग सियान सभी से विनम्र प्रणाम करती हूं मैं आप सभी के आशीर्वाद से सरपंच बनती हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता अपने गांव की विकास करना है मैं गांव की बुनियादी सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी जैसे आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास की नई दिशा दूंगी गांव की हर जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उसकी निराकरण कराऊंगी गली मोहल्ले की नाली की साफ सफाई कर कराऊंगी अच्छे शिक्षा का विस्तार होगा ग्राम वासियों को कोई भी परेशानी होता है वह हमेशा मैं आगे रहूंगी निराकरण करने के,हर समस्या को शासन प्रशासन तक बात रखूंउगी, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि एक बार मुझे कांच की गिलास छाप में बोट देखकर भारी मतों से विजई बनावे वादा नहीं विकास करेंगे ,साथ दिजिए काम करेंगे,विकास की गंगा बहाएंगे यही मेरे प्यारे ग्राम वासियों से विनम्र प्रार्थना है, कांच की गिलास में बोट देखकर विजयी बनावे।

Related articles

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर संपन्न

सक्ती डी.ओ.सी. रंजीता राज ने की टीम की अगुवाई... सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य...
error: Content is protected !!